एल्‍विश यादव ने मैक्‍सटर्न से मारपीट पर दी सफाई, कहा- मैं मां की गाली नहीं सहता, वह 8 महीने से उकसा रहा था

एल्‍विश यादव ने मैक्‍सटर्न से मारपीट पर दी सफाई, कहा- मैं मां की गाली नहीं सहता, वह 8 महीने से उकसा रहा था1508.jpg

‘बिग बॉस OTT 2’ के विनर और यूट्यूबर एल्‍विश यादव एक बार फिर गलत कारणों से सुर्ख‍ियों में हैं। एल्‍विश के ख‍िलाफ सागर ठाकुार उर्फ मैक्‍सटर्न से मारपीट करने के आरोपों में FIR दर्ज हो चुकी है। उनकी गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जहां उन्‍हें सागर ठाकुर को मॉल में बुलाकर उन्‍हें बुरी तरह पीटते हुए देखा जा सकता है। इस ममाले को लेकर जहां एल्‍विश और सागर के फैंस सोशल मीडिया पर भ‍िड़े हुए हैं, वहीं अब एल्‍विश यादव ने इस पर सफाई दी है। उनका कहना है कि बीते 6-7 महीने से सागर ठाकुर उन्‍हें उकसा रहा था। उन्‍हें और उनके घरवालों को जान से मारने की धमकी दे रहा था। हालांकि, इस सफाई में भी एल्‍विश की बातों में कहीं किए पर पछतावा जैसा कोई भाव नजर नहीं आता है

मामले में दर्ज FIR के बाद एल्विश यादव ने 13 मिनट का वीडियो जारी कर सफाई दी है। उन्‍होंने कहा कि ये एक साइड की स्‍टोरी है और विक्‍ट‍िम कार्ड प्‍ले किया जा रहा है। उन्‍हें भी अपनी साइड की कहानी कहने का हक है। एल्‍विश ने कहा, ‘आप उसका ट्व‍िटर हैंडल खोलकर देखो, जब से मैं बिग बॉस में गया हूं, तब से वह बीते 8 महीने से मुझे उकसा रहा है, पोक कर रहा है। वह अपने हर पोस्‍ट में मेरे ख‍िलाफ लिख रहा है, बोल रहा है। मुझे और मेरी आर्मी को गंवार बोला, दोगला बोला। मैं उससे मिला भी था, हमने एक शूट भी साथ में किया था। लेकिन फिर उसके बाद उसका अंदाज बदल गया।’

यहां देखें, एल्‍व‍िश यादव की सफाई का वीडियो

एल्‍विश ने आगे कहा, ‘इसके बाद वह मेरे बारे में कुछ भी बोलता जा रहा था। मैंने भी मजे-मजे में उसे हैंडल करने का सोचा और उसके पोस्‍ट पर जवाब देने लगा। इसी दौरान मैंने उसके एक पोस्‍ट पर लिखा कि दिल्‍ली में रहता है तू ये ध्‍यान रख‍ियो। मेरे पास इसका नंबर था, मैं चाहता था कि इससे फोन पर बात कर के इस चीज को खत्‍म करूं कि तुम मेरे ख‍िलाफ इतना क्‍यों लिखते हो। इसको मैंने मैसेज किया तो इसने कहा कि तो मिल लेते हैं ना। मैंने कहा ठीक है। फिर इसने वो सारी चैट भी अपने सोशल मीडिया पर डाल दी।’

 

एल्‍व‍िश बोले- उसने मुझसे कहा तेरे घरवालों को जिंदा जला दूंगा

एल्‍विश ने बताया कि उन्‍होंने सागर को घर की लोकेशन भेजी थी, लेकिन उसने बाहर मिलने की बात कही। एल्‍व‍िश ने कहा, ‘इसके बाद इसने स्‍टेटमेंट दी कि तुझे और तेरे घरवालों को जिंदा जला दूंगा। इसके चक्‍कर में मैंने इसको गाली बकी। इसके बाद मामला थोड़ा गरम हो गया। इसके एक दोस्‍त की दुकान है कपड़ों की, इसने वहां पूरा सेटअप किया, कैमरा लगाकर। प्री प्‍लांड, कैमरा लगा रखा है। मुझे पता है कि इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। लोग ये कह रहे हैं कि वो अकेला था, लेकिन आप जान लीजिए कि उसके साथ चार लोग थे। मेरे साथ जो लोग थे, वो मुझे रोक ही रहे थे।’

 

एल्‍व‍िश बोले- मैं पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करूंगा

एल्विश यादव ने कहा है कि वह पुलिस की जांच में पूरी तरह से सहयोग करेंगे। उन्‍हें साजिश के तहत फंसाया गया है। उन्‍हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि जहां मारपीट हुई, वहां सागर ठाकुर ने कैमरा छुपाकर रखा है। उन्‍होंने कहा, ‘सब जगह एक साइड की वीडियो दिखाई गई है। दूसरे साइड की स्टोरी किसी ने नहीं देखी। मेन कारण को छिपाया जा रहा है। आप देख‍िए कि मैं उसकी जगह पर गया था, वो मेरी जगह पर नहीं आया था। उसने पहले से वहां कैमरा लगाया हुआ था। मुझे नहीं पता था कि वहां पर कैमरा है।’

 

‘फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए मैक्‍सटर्न ने किया ये सब’

एल्‍विश ने अपनी सफाई में कहा है कि सागर ठाकुर यह सब पॉपुलैरिटी और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कर रहा है। उनका कहना है कि यदि उन्‍हें यह सब पॉपुलैरिटी के लिए करना होता तो वह खुद सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर डालते, ना कि इस तरह के जाल में फंसते। एल्‍विश ने कहा, ‘वह मुझे लेकर उल्टे-सीधे बयान देता रहता था। कभी तो घड़ा फुल होना ही था। यहां विक्टिम कार्ड खेला जा रहा है कि ये धारा लगाओ, वो धारा लगाओ। पुलिस वाले समझदार हैं। वो कानूनी रूप से इसकी जांच करेंगे। मैं इस वक्‍त बाहर दर्शन करने आया हूं। मैं जनता के सामने सब क्लियर करूंगा।’

 

विवादों से एल्‍व‍िश यादव का पुराना नाता

एल्‍विश यादव इससे पहले नोएडा के रेव पार्टी के मामले में भी फंसे हुए हैं। FSL रिपोर्ट में इस पार्टी में सांप के जहर के इस्‍तेमाल की पुष्‍ट‍ि हो चुकी है। इसके अलावा उनपर जयपुर में भी मारपीट के आरोप हैं। एल्विश यादव ने कहा, ‘वह मेरी मां के बारे में गाली देता है। मैं अपनी मां के ऊपर एक गाली भी नहीं सहता। कोई नहीं सुनता। यह सब मुझे फंसाने की कोशिश की है। उधर से वह मेरे घरवालों को जलाने की धमकी दे रहा था। गालियां बक रहा था। इसलिए मैंने मारा।’

 

एल्‍व‍िश को गुंडागर्दी पर पछतावा नहीं, बोले- मानहानि का केस करूंगा

एल्‍विश यादव का कहना है कि वह सागर ठाकुर पर मानहानि का केस करेंगे। उन्‍होंने इस बातचीत में उन वॉट्सऐप फोन कॉल का भी जिक्र किया, जिनके रिकॉर्ड उनके पास हैं। दिचलसप है कि इस पूरे मामले में कानून हाथ में लेने वाले एल्‍विश कहीं भी यह कहते हुए नजर नहीं आए कि उन्‍हें इस बात का दुख है कि उनसे गलती हुई। उन्‍हें मारपीट नहीं करनी चाहिए थी। बल्‍क‍ि सवाल पू्छे जाने पर एल्‍विश ने कहा, ‘मेरा उसे मारने का कोई इंटेंशन नहीं था। लेकिन मेरा हाथ उठ गया, क्योंकि वह लगातार पोक कर रहा था।’

 

एल्‍व‍िश के ख‍िलाफ FIR दर्ज, गिरफ्तारी की मांग

यूट्यूबर सागर ठाकुर से मारपीट के मामले में एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर-53 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके ख‍िलाफ IPC की धारा 147, 149, 323, और 506 के तहत FIR दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आने के बाद से ही एल्‍विश यादव और मैक्‍सटर्न ट्रेंड हो रहे हैं, जबकि शनिवार को X पर #ArrestElvishYadav भी ट्रेंड हो रहा है।

Leave a Comment