चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, हटाए गए दो बड़े अधिकारी

चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, हटाए गए दो बड़े अधिकारी

 

LOK SABHA ELECTION 2024 की आचार संहिता के बीच मध्यप्रदेश में दो अधिकारियों पर चला चुनाव आयोग का डंडा..

भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता के दौरान चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लेते हुए दो पुलिस अधिकारियों को हटा दिया है। जिन दो पुलिस अधिकारियों पर चुनाव आयोग का डंडा चला है उनके नाम शिवकुमार सिंह और सोनाली गुप्ता हैं। बता दें कि शिवकुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अनूपपुर के पद पर पदस्थ थे जबकि सोनाली गुप्ता पुष्पराजगढ़ की एसडीओपी थीं। इन दोनों को चुनाव आयोग ने हटा दिया है

शहडोल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग की सख्ती बता दें कि अनूपपुर व पुष्पराजगढ़ दोनों ही शहडोल लोकसभा सीट के अंतर्गत आते हैं और शहडोल लोकसभा सीट पर पहले ही चरण में चुनाव होने हैं। यहां 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और अगर शहडोल लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा की हिमाद्री सिंह और कांग्रेस के फुंदेलाल मार्को के बीच होना है। हिमाद्री सिंह यहां से मौजूदा सांसद हैं जबकि फुंदेलाल मार्को तीन बार से कांग्रेस के विधायक हैं।

Leave a Comment