Pushpa 2 Teaser Review: यूट्यूब पर छा गए अल्लू अर्जुन, 1 घंटे में टीजर ने पार किया ये आंकड़ा

 

फ्लावर नहीं फायर…’ यह डायलॉग आज भी फेमस है। पुष्पा 2 का धमाकेदार टीजर आज यूट्यूब पर आज सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर जारी किया गया। टीजर में अल्लू अर्जुन का यह लुक शायद ही किसी ने पहले कभी देखा होगा। 1 घंटे में टीजर ने पार किया ये धांसू आंकड़ा। यह आंकड़े लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।

पुष्पा 2 का धांसू टीजर आज यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर को देखने के बाद इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी दोगुनी हो गई है। फिल्म के टीजर ने सोशल मीडिया पर आते ही बवाल कांट दिया है। ‘पुष्पा’ के किरदार में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन होश उड़ाने वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। अल्लू का यह अवतार अबतक की उनकी सभी फिल्मों से हटकर है। फूल मेकओवर में अल्लू को देखकर पहली झलक में शायद ही कोई पहचान पाया होगा। इस टीजर में अल्लू साड़ी पहने और पैरों में घुंघरू पहने नजर आए। उनका यह लुक अबतक का सबसे खतरनाक लुक कहा जा रहा है। आइकॉनिक किरदार ‘पुष्पा’ के रोल में अल्लू अर्जुन का यह जबरदस्त लुक किसी के भी रौंगटे खड़े कर देगा। टीजर में उनका अंदाज काफी खतरनाक लग रहा है। कमरबंध, झुमका, घुंघरू और साड़ी पहने अल्लू अर्जुन तांडव करते नजर आ रहे हैं। एक्टर को एक ऐसे लुक में देखा गया, जो आज से पहले कभी किसी फिल्म में नहीं देखने को मिला।

पुष्पा 2 टीजर रिव्यू
पुष्पा 2 के टीजर की रिलीज के बाद इस फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। फैंस का दावा है कि यह फिल्म सिर्फ हिट नहीं, बल्कि सुपरहिट होगी और बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। इस फिल्म की दीवानगी इस फिल्म को मिलने वाले व्यूज से ही पता चल रही है। ‘पुष्पा 2’ के टीजर ने आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया। यूट्यूब पर ‘पुष्पा’ का ही जलवा दिखाई दे रहा है। अल्लू अर्जुन के फैंस लगातार टीजर को देखकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ”टीजर को देखकर मेरे तो रौंगटे खड़े हो गए।” एक और फैन ने लिखा, ”हैप्पी बर्थ डे अल्लू अर्जुन मैं उत्तर प्रदेश से हूं। पुष्पा 2 का इंतजार है।” एक और फैन ने लिखा, ”झुकेगा नहीं साला, अल्लू अर्जुन ही कोई बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं।” एक और फैन ने लिखा, ”एक दम झकास, एक्सिलेंट, माइंड ब्लोइंग, अमेजिंग, सुपर से भी ऊपर ऑल द बेस्ट अल्लू अर्जुन सर।”

पुष्पा 2 टीजर रिलीज
‘पुष्पा 2’ का टीजर अल्लू अर्जुन के बर्थ डे पर सुबह 11.07 पर रिलीज किया गया है। मायत्री मूवी मेकर्स ने यूट्यूब पर इस वीडियो को शेयर किया है। एक घंटे के अंदर ही फिल्म के टीजर ने दो मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया था। अबतक इस फिल्म के टीजर का रिव्यू दो मिलियन से बढ़कर 5 मिलियन बढ़ गया है। टीजर में जथारा सीक्वेंस दिखाया गया है। जथारा को सम्माक्का सरलम्मा के नाम से भी जाना जाता है। यह हिंदू आदिवासी देवियों के सम्मान में मनाया जाने वाला त्योहार है, जो कि तेलंगाना में सेलिब्रेट किया जाता है। हर साल वहां चार दिन के आयोजन में वहां यह त्योहार मनाया जाता है।

Leave a Comment