लोकसभा चुनाव: राजस्थान में कांग्रेस के 10 संभावित प्रत्याशी, जानिए किसे कहां से मिल सकती है टिकट

लोकसभा चुनाव: राजस्थान में कांग्रेस के 10 संभावित प्रत्याशी, जानिए किसे कहां से मिल सकती है टिकट

जयपुर: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के ओर से पहली लिस्ट जारी की जा चुकी है। इसके बाद से ही कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इसको लेकर कांग्रेस की CEC की बैठक में फैसला होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस अपनी पहली सूची में राजस्थान की करीब 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। इसमें जालौर-सिराही, झुंझुनूं, कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, सीकर, अलवर, बारां-झालावाड़, बाड़मेर-जैसलमेर, दौसा, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, राजसमंद, भरतपुर, टोंक जोधपुर और अजमेर सीट के उम्मीदवारों की घोषणा होने के कयास हैं। ऐसे में हम आपको कांग्रेस के 10 संभावित प्रत्याशियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें पहली लिस्ट में कांग्रेस प्रत्याशी बना सकती है। आइए जाते हैं किसे कहां से टिकट मिल सकता है…

मानवेंद्र सिंह जसोल, जोधपुर लोकसभा सीट

मानवेंद्र सिंह जसोल: बीजेपी ने जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को उतारा है। इसके जवाब में कांग्रेस पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल को उतारने की तैयारी कर रही है दरअसल कांग्रेस का मानना है कि अगर गजेंद्र शेखावत को हराना तो किसी राजपूत चेहरे को यहां से टिकट दिया जाए। इस सीट पर राजपूत वोटर्स भी प्रभावी है। ऐसे में मानवेंद्र सिंह का दावा मजबूत है।

Leave a Comment