सरकार की शानदार योजना, 12वीं पास छात्रों को हर महीने मिलेंगे 6 हजार रुपये तो ग्रेजुएट को सरकार देगी 10 हजार

 

Ladla Bhai Yojana: आपने मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना के बारे में जरूर सुना होगा। इस स्कीम के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार राज्य की महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। इसी तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने भी एक शानदार योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम का नाम लाडला भैया योजना है। इस स्कीम के अंतर्गत सरकार राज्य के युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। लाडला भैया योजना के तहत 12वीं पास करने वाले छात्रों को हर महीने 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं डिप्लोमा धारकों को हर महीने 8 हजार रुपये और जिन छात्रों ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुकी है उनको हर महीने 10 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। इस स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने बताया है कि यह स्कीम युवाओं को आर्थिक स्तर पर मदद करके उनको एक बेहतर करियर चुनने में मदद करेगी।

इसके अलावा सरकार ने अभी तक लाडला भैया योजना के लिए अभी तक कोई वेबसाइट और पोर्टल भी नहीं बनाया है। योजना से जुड़े एलान के बाद उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द योजना में कैसे और कब से आवेदन करना है इसको लेकर दिशानिर्देश जारी करेगी।

 

Leave a Comment