सलमान खान पुलिस से पूछकर उठाते हैं एक-एक कदम, गोलीबारी के बाद फैंस से और दूर हो जाएंगे भाईजान!

वैसे तो आमतौर पर करोड़ों की गाड़ियों में घूमने वाले बॉलीवुड के एक्टर्स अक्सर मुंबई की ट्रैफिक से बचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन सलमान खान इन सेलिब्रिटी से थोड़े अलग हैं. मुंबई की ट्रैफिक से बचने के लिए कहिए या फिर खुदके फिटनेस ब्रांड को प्रमोट करने के इरादे से कहिए , लेकिन बॉलीवुड के दबंग खान को कई बार बांद्रा की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए देखा गया

 

सलमान खान पुलिस से पूछकर उठाते हैं एक-एक कदम, गोलीबारी के बाद फैंस से और दूर हो जाएंगे भाईजान!

मुंबई के बांद्रा इलाके में कई बार सलमान खान को साइकिल चलाते हुए स्पॉट किया गया है. खुद का फिटनेस ब्रांड चलाने वाले सलमान अक्सर अपने घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ से महबूब स्टूडियो साइकिल चलाकर जाते थे. उनके इस तरह से सड़क पर साइकिल चलाने से उनके ब्रांड का प्रमोशन भी हो जाता था और साथ ही मुंबई के ट्रैफिक से बचने का भी ये एक आसान तरीका था. लेकिन हाल ही में सलमान खान की ‘गैलेक्सी’ बिल्डिंग पर हुई गोलीबारी के बाद ये सवाल उठाया जा रहा है कि क्या सलमान अब मुंबई के सड़कों पर साइकिल चलाते हुए नजर आएंगे? इस सवाल का जवाब सिर्फ हां और ना में नहीं दिया जा सकता. तो आइये इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
अप्रैल 2023 में मिली धमकी के बावजूद सलमान खान को जून 2023 में बांद्रा के सड़क पर साइकिल चलाते हुए स्पॉट किया गया था. ऑटो रिक्शा में बैठे एक फैन ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. वीडियो में हम देख सकते हैं कि जैसे ही उन्होंने वीडियो शूट करते हुए सलमान से बात करने की कोशिश की, पीछे से उन्हें सलमान के बॉडीगार्ड ने टोक दिया. और उस फैन को तुरंत वीडियो बंद करना पड़ा.

साइकिल चलाना हुआ मुश्किल

वैसे तो सलमान खान के मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, लेकिन इन वीडियो में हम एक बात नजरअंदाज कर देते हैं और वो है उनकी सिक्योरिटी टीम. साइकिल चलाते समय सुरक्षा रक्षकों की पूरी टीम सलमान खान के साथ मौजूद होती है. उनके बॉडीगार्ड साइकिल और बाइक से उन्हें फॉलो करते हैं. और साथ ही सलमान की दो गाड़ियां भी उनके आगे-पीछे मौजूद रहती हैं. हालांकि धमकी मिलने के बाद सलमान खान का साइकिल चलाना बहुत कम हो गया है. इस बारे में बात करते हुए सलमान से जुड़े सूत्र ने बताया है कि दरअसल जब भाई साइकिल चलाते हैं तब उन्हें पसंद नहीं कि उनके साथ उनकी पूरी टीम उनके पीछे-पीछे आए, इस वजह से उस सड़क से गुजारने वाले आम लोगों को तकलीफ होती है. साथ ही पुलिस की तरफ से उन्हें इस तरह से बाहर घूमने के लिए मना कर दिया गया है और इसलिए उन्होंने साइकिल पर घूमना कम कर दिया है.

किस तरह से ट्रैवलिंग की प्लानिंग करते हैं सलमान?

अब सलमान की बिल्डिंग पर हुई गोलीबारी के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है. ऐसे में सलमान का साइकिल चलाना फिलहाल मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा है. अप्रैल 2023 से सलमान जहां भी जाते हैं, उससे पहले वो पुलिस से अपने ट्रैवलिंग प्लान के बारे में बातचीत करते हैं. Y प्लस टीम के साथ सलाह मशविरा करने बाद ही सलमान का शेड्यूल बनाया जाता है. पुलिस की तरफ से पिछले एक साल से सलमान को सार्वजनिक जगहों पर जाने के लिए सख्त मना किया गया है. अब इस गोलीबारी के बाद ये मामला और भी गंभीर हो गया है.

ईद के दिन बालकनी में आकर फैन्स से मिले थे सलमान

इस गोलीबारी के चार दिन पहले सलमान खान ने ईद के दिन गुरुवार को अपनी बालकनी में बाहर आकर फैन्स को ‘ईद मुबारक’ कहा था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान को कब बालकनी में आकर फैन्स को मिलना है इस पर भी सिक्योरिटी टीम से उनकी बातचीत होती है. उनकी गैलरी में आने से पहले उनके सशस्त्र अंगरक्षक उस इलाके की छानबीन करते हैं. और फिर सलमान की बालकनी में एंट्री होती है. इस दौरान सलमान पर कोई हमला न हो इस वजह से सभी फैन्स को उनकी बिल्डिंग से दूर रास्ते के दूसरी तरफ बैरिकेट्स लगाकर पीछे कर दिया जाता है. सलमान को धमकी मिलने से पहले उनके फैन्स को बिल्डिंग के गेट तक आने की अनुमति दी जाती थी. लेकिन सलमान को मिली धमकी के बाद फैन्स की भीड़ को रास्ते की दूसरी तरफ ही कंट्रोल किया जाता है. और यही वजह है कि कई बार सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को फॉलो न करने की वजह से पुलिस की तरफ से फैन्स पर लाठीचार्ज किया जाता है.

जानें क्यों लगता है सलमान खान को डर

साल 2023 में सलमान को मिली धमकी के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा था कि अब मैं हर जगह पूरी सुरक्षा के साथ जाता हूं. लेकिन मुझे ये भी पता है कि चाहें आप कुछ भी करें. लेकिन जो होना है वो तो होकर ही रहेगा. मुझे ऊपरवाले पर पूरा भरोसा है कि वो मेरे साथ कुछ गलत नहीं होने देगा. हर वक्त मेरे इर्द-गिर्द इतनी सिक्योरिटी होती है, शेरा होता है, पुलिस होते हैं. मुझे भी पता है कि जो होना है वह तो होगा ही, चाहे आप कुछ भी करें. लेकिन मुझे विश्वास है कि ईश्वर ऐसा नहीं होने देंगे. अब मेरे साथ इतनी बंदूकें चलती हैं कि उन्हें देखकर मैं खुद डर जाता हूं.

Leave a Comment