3 दिन और ज्यदा गर्मी, गर्मी से लोगो का हुआ बुरा हाल… दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में रेड अलर्ट:
दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तापमान दिन पर दिन बढ़ रहा है. भीषण गर्मी के साथ ही लू के थपेड़े भी चल रहे हैं. लोगों को बाहर निकलने में खासा दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
भीषण गर्मी से लोग हुए बेहाल
देश के अधिकतर राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में तापमान रोज का रोज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहा है. राजधानी दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में मंगलवार को अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बढ़ते तापमान के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में भीषण लू (Heatwave) चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिनों तक पूरा उत्तर भारत लू की चपेट में रहेगा. लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के मुंगेशपुर और नरेला इलाके में मंगलवार को अधिकतम तापमान 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 9 डिग्री अधिक था. नजफगढ़ इलाके में में भी 49.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मंगलवार को दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 48.5 डिग्री दर्ज किया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है.
दिल्ली में भीषण गर्मी और लू से नहीं मिलने वाली राहत
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ेगी. आसमान साफ रहेगा और दिन के समय गर्म हवाएं चलेंगी. बढ़ती गर्मी और लू के चलते उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में अगले तीन दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार के इन जिलों में लू का अलर्ट
बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी हो गई है. पटना के स्थानीय मौसम विभाग ने भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले में बुधवार को भीषण गर्मी के साथ ही लू (Heatwave) चलने का अलर्ट जारी किया है.
चुरू में पारा 50 डिग्री के पार
राजस्थान में गर्मी की स्थिति और अधिक बढ़ गई है. चुरू में अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.5 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं तथा झुलसाने देने वाली धूप की वजह से खासकर दिल्ली के बाहरी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
देश के इन हिस्सों में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा तापमान
हरियाणा के सिरसा में मंगलवार को अधिकतम तापमान 50.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हिसार में तापमान 49.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पंजाब के भटिंडा में भी अधिकतम तापमान 49.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश के झांसी में तापमान 49.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि प्रयागराज में तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस और वाराणसी और कानपुर में 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मध्य प्रदेश के दतिया, रीवा और खजुराहो जैसे क्षेत्रों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि देश के इन सभी हिस्सों में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.