बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हमेशा से ही इंडस्ट्री पर राज करते आए हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। अपने 55 साल के करियर में उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है। इतना ही नहीं, एक वक्त ऐसा था, जब बिग बी की एक ही महीने में 4 फिल्में रिलीज हुई थीं। ये चारों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं। उस समय भी और आज भी अमिताभ को लेकर लोगों में उतना ही क्रेज है। आइए, जानते हैं कि अमिताभ की वे सुपरहिट फिल्में कौन-सी थीं।
फिल्मों की कहानी अच्छी होनी चाहिए
उस साल में 30 दिनों के अंदर कसमें वादे, बेशर्म, त्रिशूल और डॉन जैसी चार फिल्में रिलीज हुई थीं। और अच्छी बात यह रही कि सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुई। ये चार सुपरहिट फिल्में एक ही बार में देने के साथ बिग बी ने एक अलग ही इतिहास रचा। इस रिकॉर्ड को अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है। अमिताभ से जब पूछा गया कि क्या एक साथ फिल्मों की रिलीज से कोई नुकसान होता है।
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, देखिए बैक टू बैक फिल्मों की रिलीज से उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं होता है। बस फिल्म की कहानी दमदार होनी चाहिए। अगर फिल्म की कहानी अच्छी होगी, तो लोगों को पसंद आएगी और फिल्म के हिट होने के चांसेस ज्यादा रहेंगे।