लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव 2024

भारत में 18वीं लोकसभा चुनाव अप्रैल और मई 2024 तक होना है. लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कुल सात फेजों में होगा (Lok Sabha Elections 2024). चुनाव आयोग 16 मार्च 2024 को 3 बजे तक लोकसभा चुनाव के तारिखों की घोषणा की. नवनियुक्त चुनाव आयोग ज्ञानेश कुनार और सुखबीर सिंह सिंधू के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार चुनाव की तारीखों का ऐलान किया.

फेज 1, 19 अप्रैल 2024 को होना है जिसमें 21 राज्यों के 102 सीटों पर मतदान होगा. फेज 2, 26 अप्रैल 2024 को होना है, जिसमें 12 राज्य के 88 सीटों पर मतदान होगा. वहीं फेज 3, 07 मई 2024 को होना है जिसमें 13 राज्य के 94 सीटों पर मतदान होगा. फेज 4, 13 मई 2024 को होना है जिसमें 10 राज्य के 96 सीटों पर मतदान होगा, फेज 5, 20 मई 2024 को होना है, जिसमें 8 राज्य के 49 सीटों पर मतदान होगा, जबकि फेज 6, 25 मई 2024 को होना है, जिसमें 7 राज्य के 57 सीटों पर मतदान होगा और फेज 7, 01 जून 2024 को होना है, जिसमें 8 राज्य के 57 सीटों पर मतदान होगा.

मतगणना की तारीख 4 जून 2024 रखी गई है.

बता दें कि लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है.

पिछला लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई 2019 में हुए थे. चुनाव के बाद, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने केंद्र सरकार बनाई, जिसमें नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रहे (PM Narendra Modi).

चुनाव लड़ने वाले 6 राष्ट्रीय दल हैं जिनमें भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस (Congress), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI(M), बहुजन समाज पार्टी (BSP), नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) और आम आदमी पार्टी (AAP)

Leave a Comment