हार्दिक पंड्या खुद ही विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, जब उन्होंने 25 साल के उस खिलाड़ी को अपने बल्ले का मुंह खोलते देखा तो वो हैरान रह गए. उन्हें मानना पड़ा कि जो दिखा वो कमाल की बल्लेबाजी की नुमाइश रही.
13 छक्के, 9 चौके, 205 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट और 156 रन… इसे आप 25 साल के उस विस्फोटक बल्लेबाज का प्रोफाइल समझ सकते हैं, जिसका नाम आशुतोष शर्मा हैं. IPL की पिच पर आशुतोष ने अभी तक इतना ही हासिल किया है. लेकिन, जिस अंदाज में हासिल किया है. जिस मिजाज के साथ खेले हैं, उसने देखने वालों को दंग करके रखा है. और, जब उन्हें कुछ ऐसा ही धमाकेदार जलवा दिखाते हार्दिक पंड्या ने अपनी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ देखा तो उनका भी चौंकना लाजमी था. IPL 2024 में पंजाब किंग्स का टाइम भले ही खराब चल रहा है लेकिन आशुतोष शर्मा का नहीं. वो लीग के अपने डेब्यू सीजन को शानदार तरीके जी रहे हैं.
अब आप कहेंगे कि पंजाब किंग्स ने जिन्हें 20 लाख रुपये में ऑक्शन में खरीदा, उस आशुतोष शर्मा ने 156 रन कब ठोक दिए? उन्होंने ये रन 52 की औसत और 205.3 की स्ट्राइक रेट से एक मैच में नहीं बनाए बल्कि अपने डेब्यू सीजन में अब तक खेले 4 मैचों को मिलाकर बनाए हैं.
GT के खिलाफ डेब्यू से लेकर MI के खिलाफ मचाए तूफान तक
25 साल के आशुतोष शर्मा ने गुजरात के खिलाफ पहला मैच खेला, जिसमें ताबड़तोड़ 31 रन बनाए. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 33 रन की नाबाद और धमाकेदार पारी उन्होंने खेली. फिर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 31 तेज-तर्रार रन बनाए. और फिर मुंबई के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों पर उनके बनाए 61 रन कौन भूल सकता है.
आशुतोष शर्मा की बल्लेबाजी देख हार्दिक पंड्या भी दंग
IPL 2024 में अब तक जमाए 13 छक्कों में से 7 छक्के आशुतोष शर्मा ने मुंबई इंडियंस वाले मैच में ही जड़े. आशुतोष को गेंद पर बरसते देख हार्दिक पंड्या भी हैरान रह गए. मैच के बाद उन्होंने कहा कि उनके लिए यकीन करना मुश्किल था, जिस तरह से आशुतोष खेल रहे थे. गेंद को बल्ले के बीचों-बीच से हिट करने वाला आशुतोष का अंदाज हार्दिक पंड्या को खूब पसंद आया. पंड्या ने माना कि अगर आशुतोष ऐसे ही खेलते रहे तो उनका भविष्य शानदार रहेगा.