भोजपुरी एक्ट्रेस : मोनालिसा से लें लाइट वेट साड़ी के आइडिया, गर्मियों में मिलेगा कूल लुक

भोजपुरी एक्ट्रेस : मोनालिसा से लें लाइट वेट साड़ी के आइडिया, गर्मियों में मिलेगा कूल लुक
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की सोशल मीडिया पर लंबी फैन फॉलोइंग है. उनके वेस्टर्न से लेकर एथनिक लुक तक फैंस को खूब पसंद आते हैं. एक्ट्रेस साड़ी में भी कमाल की लगती हैं. मोनालिसा के कुछ साड़ी लुक्स को गर्मियों के दिनों में रिक्रिएट किया जा सकता है.

 

भोजपुरी एक्ट्रेस : मोनालिसा से लें लाइट वेट साड़ी के आइडिया, गर्मियों में मिलेगा कूल लुक

ब्लैक एंड वाइट पोल्का डॉट साड़ी में मोनालिसा का ये लुक परफेक्ट समर वाइब दे रहा है. एक्ट्रेस ने साथ में ब्लैक हॉल्टर नेक ब्लाउज पेयर किया है जो उनके लुक में सैसी टच दे रहा है. सिंपल हूप इयररिंग्स और ब्रेसलेट के साथ मोनालिसा ने लुक को पूरा किया है.

साड़ी में ग्लैमर का तड़का कैसा लगाना है, मोनालिसा ये बखूबी जानती हैं. एक्ट्रेस का ये साड़ी लुक स्टाइलिश लग रहा है. मोनालिसा की ये साड़ी बिल्कुल सिंपल है. जिसके फैब्रिक में कोई एम्ब्रॉयडरी या प्रिंट नहीं है. इस तरह की नेट के पल्लू वाली लाइट वेट साड़ी को गर्मियों में आराम से कैरी किया जा सकता है.

 

Leave a Comment