IPL में 2 साल और दिखेगा एमएस धोनी का जलवा? CSK में ‘थाला’ के खास दोस्त ने कही बड़ी बात

IPL में 2 साल और दिखेगा एमएस धोनी का जलवा? CSK में ‘थाला’ के खास दोस्त ने कही बड़ी बात:

 

IPL में 2 साल और दिखेगा एमएस धोनी का जलवा? CSK में ‘थाला’ के खास दोस्त ने कही बड़ी बात

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी पिछले सीजन के बाद ही संन्यास के बारे में सोच रहे थे लेकिन तब उन्होंने कहा था कि वो फैंस के प्यार को देखते हुए फिर से लौटना चाहेंगे. इस सीजन में भी उन्हें जमकर प्यार मिला है और ऐसे में अब ये देखना है कि क्या इस बार भी वो फैंस की बात मानते हैं या नहीं?

क्या 18 मई क्रिकेट मैदान में एमएस धोनी का आखिरी दिन होगा? क्या 26 मई को धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ चैंपियन बनकर IPL और एक्टिव क्रिकेट से हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे? क्या ये धोनी का फेयरवेल सीजन है? ये सवाल आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत से ही उठते रहे हैं और इस संभावना के कारण हर मैदान पर धोनी को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ रही है. फैंस को तो यही डर सता रहा है कि ये उनका आखिरी सीजन है लेकिन कोई कहे कि धोनी 2 साल और खेल सकते हैं, तो फैंस खुश होंगे ही. अगर ये बात चेन्नई सुपर किंग्स में कोई धोनी का करीबी कहे तो फिर उम्मीद बंधनी लाजिमी है.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी पिछले सीजन के बाद ही संन्यास के बारे में सोच रहे थे लेकिन तब उन्होंने कहा था कि वो फैंस के प्यार को देखते हुए वो फिर से लौटना चाहेंगे. इस सीजन में भी उन्हें जमकर प्यार मिला है और ऐसे में अब ये देखना है कि क्या इस बार भी वो फैंस की बात मानते हैं या नहीं?

धोनी की फिटनेस सबसे अहम

18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ प्लेऑफ में जगह बनाने वाले मुकाबले से पहले चेन्नई फैंस के लिए उम्मीद की ये किरण दी है टीम के बैटिंग कोच माइकल हसी ने. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने ईएसपीएन-क्रिकइंफो के शो में उम्मीद जताई कि धोनी आगे भी खेलना जारी रखेंगे क्योंकि वो अभी भी बेहतर लय में नजर आ रहे हैं और अच्छे से टूर्नामेंट की तैयारी करते हैं.

पिछले सीजन में धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने पांचवीं बार खिताब जीता था लेकिन तब धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे थे. उन्होंने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद घुटने की सर्जरी कराई थी और फिर इस सीजन में वापसी की थी. इस बार भी धोनी लगातार आखिरी ओवरों में बैटिंग के लिए आ रहे हैं. हसी ने भी इसको ही एक बड़ा मसला बताया और कहा कि इसे मैनेज करना सबसे ज्यादा जरूरी है, जिसे वो सीजन की शुरुआत से ही करते आ रहे हैं.

हसी को उम्मीद, 2 साल और खेलेंगे धोनी

हसी ने भी लाखों-करोड़ों फैंस की तरह अपनी निजी ख्वाहिश जताई कि धोनी अगले कम से कम 2 साल और खेलते रहें लेकिन उन्होंने ये भी माना कि ऐसा होगा या नहीं, ये कहना मुश्किल है. उन्होंने साफ किया कि धोनी की फिटनेस ही सबसे अहम है और इसको ही मैनेज करने की कोशिश हो रही है.हसी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि धोनी को थोड़ा ड्रामा पसंद है और इसलिए जल्द ही कोई फैसला होगा इसकी उम्मीद नहीं है. हसी ने कहा कि आखिर में ये फैसला धोनी का ही होगा.

Leave a Comment