Fire in Taj Express: दिल्ली से झांसी जा रही चलती ट्रेन में लगी आग, धू-धूकर जलते कोच का वीडियो आया सामने
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल कर्मियों ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
राजधानी के सरिता विहार इलाके में चलती ट्रेन में अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत रही की आग फैलने से पहले ही कोच में सवार यात्री कूद गए। कुछ ही मिनट में ट्रेन के तीन कोच में आग फैल गई। इससे दो कोच पूरी तरह से जल गए, जबकि तीसरे कोच का 10 फीसदी हिस्सा जला। घटना की सूचना के तुरंत बाद दिल्ली अग्निशमन सेवा की तरफ से 10 दमकल की गाड़ियां से आग पर काबू किया गया। मामले में फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं मौके पर रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) सुखविंदर सिंह समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Fire in Taj Express
8 घंटे से अधिक की देरी से चली थी ट्रेन…
जांच के बाद स्थिति होगी स्पष्ट…