Forbes Index: Byju स्टार्टअप के फाउंडर बायजू रवींद्रन हुए कंगाल! फोब्स बिलियनेयर इंडेक्स 2024 लिस्ट में नेटवर्थ– जीरो

Byju Raveendran net worth news: फोब्स बिलियनेयर इंडेक्स 2024 की जारी लिस्ट में बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन की नेटवर्थ जीरो बताया गया है जो 1 साल पहले करीब 17545 करोड़ रुपए हुआ करती थी.

Forbes Index: Byju स्टार्टअप के फाउंडर बायजू रवींद्रन हुए कंगाल! फोब्स बिलियनेयर इंडेक्स 2024 लिस्ट में नेटवर्थ– जीरो

Byju स्टार्टअप के फाउंडर बायजू रवींद्रन हुए कंगाल! फोब्स बिलियनेयर इंडेक्स 2024 लिस्ट में नेटवर्थ– जीरो
नई दिल्ली: Byju Raveendran net worth Zero: एजुकेशन सेक्टर के सबसे बड़े स्टार्टअप बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन की नेटवर्थ जीरो हो गई है. जी हां! फोब्स बिलियनेयर इंडेक्स 2024 के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक बायजू रवींद्रन की नेटवर्थ 17545 करोड़ रुपए से घटकर के जीरो पर आ गई है.

आपको बता दें कि हाल में ही कंपनी के शेयरधारकों और पार्टनर्स ने मिलकर के बायजू रवींद्रन को सीईओ के पोजीशन से हटाने के लिए एक साथ वोटिंग किया था.

स्टार्टअप कंपनी बायजू पिछले दिनों अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने और सैलरी नहीं देने जैसे नेगेटिव न्यूज़ के वजह से काफी अधिक चर्चा में रही थी.

आपको बता दें कि साल 2011 में बायजू कंपनी की स्थापना की गई थी. स्थापना के बाद से कंपनी को काफी अधिक फंडिंग मिली. नतीजतन कंपनी साल 2022 में करीब 22 बिलीयन डॉलर के वैल्यूएशन के आंकड़े को टच कर लिया था. हालांकि बाद में कंपनी के फाइनेंशियल डिस्क्लोजर और दूसरे विवादों ने कंपनी के वैल्यूएशन पर बुरा प्रभाव डाला जिसका असर कंपनी के गिरते वैल्यूएशन के तौर पर देखा गया.

अमेरिकी फर्म ब्लैक रॉक ने बायजू कंपनी के वैल्यूएशन को घटा करके 1 बिलीयन डॉलर कर दी है जो साल 2022 में करीब 22 बिलीयन डॉलर हुआ करती थी.

Leave a Comment