आपको बता दें कि हाल में ही कंपनी के शेयरधारकों और पार्टनर्स ने मिलकर के बायजू रवींद्रन को सीईओ के पोजीशन से हटाने के लिए एक साथ वोटिंग किया था.
स्टार्टअप कंपनी बायजू पिछले दिनों अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने और सैलरी नहीं देने जैसे नेगेटिव न्यूज़ के वजह से काफी अधिक चर्चा में रही थी.
आपको बता दें कि साल 2011 में बायजू कंपनी की स्थापना की गई थी. स्थापना के बाद से कंपनी को काफी अधिक फंडिंग मिली. नतीजतन कंपनी साल 2022 में करीब 22 बिलीयन डॉलर के वैल्यूएशन के आंकड़े को टच कर लिया था. हालांकि बाद में कंपनी के फाइनेंशियल डिस्क्लोजर और दूसरे विवादों ने कंपनी के वैल्यूएशन पर बुरा प्रभाव डाला जिसका असर कंपनी के गिरते वैल्यूएशन के तौर पर देखा गया.
अमेरिकी फर्म ब्लैक रॉक ने बायजू कंपनी के वैल्यूएशन को घटा करके 1 बिलीयन डॉलर कर दी है जो साल 2022 में करीब 22 बिलीयन डॉलर हुआ करती थी.