इंदौर सराफा बाजार सहित रतलाम व उज्जैन में क्या है सोने-चांदी के भाव जाने यहां। इस साल अब तक सोने की कीमतों में 10.8 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।
Gold Silver Price in MP Today: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सराफा बाजार में सोने की कीमत में लगातार सातवें दिन बुधवार को भी तेजी जारी रही। सोना 69200 रुपये प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। मंगलवार की तुलना में सोने में करीब 350 रुपये की तेजी देखने को मिली है। इसके साथ ही चांदी चौरसा भी 450 रुपये उछलकर 76450 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
मध्य एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव व रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ने के कारण इसकी कीमतों में तेजी आ रही है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में पहले सत्र में 2,288.09 डालर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद कामेक्स पर सोना 21 डालर उछलकर सोना 2,287.90 डालर प्रति औंस और चांदी उछलकर 26.55 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इस साल अब तक सोने की कीमतों में 10.8 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है और लगातार सातवें दिन इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई। सराफा व्यवसायी नीलेश सारड़ा का कहना है कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का एक प्रमुख कारण यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती भी है। इसके चलते लोगों ने
सोने में निवेश को सुरक्षित माना जा रहा है।
चीन के नेतृत्व में केंद्रीय बैंक भी बड़ी मात्रा में सोना खरीद रहे हैं, इससे भी दाम बढ़ रहे है। एमके वेल्थ मैनेजमेंट के अनुसंधान प्रमुख जोसेफ थामस ने कहा कि निकट भविष्य में भी सोने की कीमतों में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है। कामेक्स सोना ऊपर में 2287.90 नीचे में 2267.60 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 26.55 नीचे में 26.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
Indore Sarafa Bazar: इंदौर सराफा बाजार में सोने-चांदी के बंद भाव
सोना केडबरी रवा नकद में 69200 सोना (आरटीजीएस) 71200 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 65200 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 68850 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 76450 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 78900 चांदी टंच 76550 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 76000 रुपये पर बंद हुई थी।
Ujjain Sarafa Bazar: उज्जैन सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 69300, सोना रवा 69200, चांदी पाट 76600, चांदी टंच 76500, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।
Ratlam Sarafa Bazar: रतलाम सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव
रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 79000, टंच 79100, सोना स्टैंडर्ड 71000 रवा 70950 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।