कोहली का बल्ला आईपीएल के इस सीजन में बोल रहा है। कोहली अब तक चार मैचों में 203 रन बना चुके हैं जिसमें दो अर्धशतक हैं। टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं जिन्होंने इतने ही मैचों में 90 रन बनाए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल के मौजूदा सीजन में दो अर्धशतक लगा चुके हैं, लेकिन उनकी टीम के लिए 17वां सीजन अच्छा नहीं चल रहा है। कोहली के बल्ले से रन तो निकल रहे हैं लेकिन पिछले मैच में उनकी स्ट्राइक रेट धीमी रही थी जिसे लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी आलोचना की थी। अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का भी बयान सामने आया है। उनके अनुसार कोहली पर अतिरिक्त दबाव है।
‘अन्य बल्लेबाजों की नाकाम से दबाव में हैं कोहली’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का मानना है कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बाकी बल्लेबाजों की नाकामी के कारण विराट कोहली पर भारी दबाव है और उनके साथी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करके उनका साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि विराट अतिरिक्त दबाव ले रहे हैं। जरूरी नहीं कि विराट हर मैच में स्कोर करेंगे ही। ऐसे में टीम के अन्य बल्लेबाजों को उनकी मदद करनी चाहिए।
आरसीबी के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं कोहली
कोहली का बल्ला आईपीएल के इस सीजन में बोल रहा है। कोहली अब तक चार मैचों में 203 रन बना चुके हैं जिसमें दो अर्धशतक हैं। टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं जिन्होंने इतने ही मैचों में 90 रन बनाए हैं। कप्तान फाफ डू प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे बल्लेबाज अभी तक ज्यादा योगदान नहीं कर पाए हैं।
कोहली ने लंबे समय बाद की थी वापसी
विराट कोहली अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण देश से बाहर थे। वह इस कारण जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। फरवरी में कोहली ने बताया था कि अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है। इसके बाद कोहली आईपीएल का 17वां सीजन शुरू होने के ठीक पहले भारत लौटे थे और आरसीबी से जुड़े थे। आरसीबी के लिए इस सीजन पहला मैच खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ कोहली का बल्ला नहीं चला था, लेकिन इसके बाद वह लय में लौट आए थे।