IPL 2024: सूर्यकुमार यादव… अजब हीरो की गजब वापसी, 17 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ा, 2 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा! VIDEO

IPL 2024: सूर्यकुमार यादव… अजब हीरो की गजब वापसी, 17 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ा, 2 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा! VIDEO

बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे सूर्यकुमार यादव से देखा नहीं जा रहा था जब इधर IPL 2024 के मैदान पर मुंबई इंडियंस को हार पर हार मिल रही थी. लेकिन, तब वो हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने के कर भी क्या सकते थे? वो लाचार थे. अपनी इस लाचारी का जिक्र उन्होंने IPL वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में भी बयां किया है. लेकिन, अब सूर्यकुमार यादव मैदान पर लौट चुके हैं. ये वापसी उनकी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में ही हो चुकी थी. लेकिन, जिस सूर्य के तेज को देखने के लिए लोग पलकें बिछाए बैठे थे, उसकी वो चमक RCB के खिलाफ मुकाबले में दिखी, जहां उसने अपने T20 करियर का सबसे तेज अर्धशतक लगाया.

रोहित शर्मा और ईशान किशन की रखी बुनियाद पर सूर्यकुमार यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सिर्फ 27 मिनट में ही जीत की इमारत का पूरा खांचा तैयार कर दिया. उन्होंने जो किया, उसके जरिए मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने 2 साल पहले बनाया अपना रिकॉर्ड तार-तार कर दिया. सूर्यकुमार का वो रिकॉर्ड T20 में उनके सबसे तेज अर्धशतक से जुड़ा रहा.

सूर्यकुमार यादव ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक!

2 साल पहले यानी साल 2022 में गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले T20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. ये अब तक उनके T20 करियर का सबसे तेज अर्धशतक था. लेकिन, 11 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले मुकाबले में 17 गेंदों पर ही सूर्यकुमार ने अपनी सबसे तेज T20 फिफ्टी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

27 मिनट में 17 गेंद पर RCB के खिलाफ अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव ने 27 मिनट बल्लेबाजी की और 273.68 की स्ट्राइक रेट से 4 छक्के और 5 चौके जमाते हुए 19 गेंदों पर 52 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 17 गेंदों पर पूरा किया, जो कि उनके करियर का सबसे तेज T20 अर्धशतक रहा.

मुंबई इंडियंस के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

हालांकि, उनके T20 करियर का सबसे तेज अर्धशतक मुंबई इंडियंस के किसी बल्लेबाज के बल्ले से निकला सबसे तेज अर्धशतक नहीं रहा. यहां वो संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर रहे. मुंबई इंडियंस के लिए सबसे तेज फिफ्टी जमाने का रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में ये काम IPL 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किया था.

अजब हीरो की गजब वापसी

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद अपनी वापसी को शानदार बताया. उन्होंने कहा कि वानखेड़े पर खेलने में हमेशा मजा आता है. मैंने अपने खेल को एंजॉय किया. उन्होंने बताया कि हम टारगेट को जल्दी हासिल करना चाहते थे क्योंकि हमें अपना रनरेट भी दुरुस्त करना था. मैं टीम की उसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए अपना गेम खेला.

Leave a Comment