भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज जबलपुर पहुंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मानस भवन में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित किया। प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश में परिवारवाद की राजनीति को समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति सबको साथ लेकर चलने की है। हमारा लक्ष्य सबका साथ, सबका विकास है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रानीदुर्गावती को किया नमन करते हुए कहा कि मैं कार्यकर्ता के नाते अपील करने आया हूँ। समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को आशीर्वाद मिले। हमारी पार्टी को मजबूती मिलना समय की आवश्यकता है। ये बात हम सभी मानते हैं। हमे ऐसी मानसिकता में पहुंचा दिया गया था कि हमने ऐसे ही चलना होगा। एक साधारण मनुष्य के मन में बैठा गया था कि बदलाव नामुमकिन हैं, लेकिन मोदी के कार्यकाल में ये मानसिकता बदली हैं।
मोदी ने राजनीति की परिभाषा को बदल डाला
नड्डा बोले- पहले जाति देखकर राजनीति होती थी,जातिवादी चुनाव जीतने की आधार माना जाता था, परिवारवाद और वोट बैंक की राजनीति चलती थी,मोदी के आने के बाद जातिवाद परिवारवाद वोट बैंक की राजनीति को खत्म किया है। मोदी ने राजनीति की परिभाषा को बदल डाला है।
मोदी ने कोरोना से लड़ा भी और विकास भी किया
हमने कोरोना में लॉक डाउन लगाने का सख्त फैसला लिया। मोदी ने कोरोना से लड़ना भी और विकास भी किया। हमने रिकॉर्ड समय में कोरोना वैक्सीन बनाई और पूरे देश को वैक्सीन लगाई। मोदी टीका का नाम देकर विपक्ष बदनाम कर रहा था। देश को गुमराह करना कांग्रेस का काम है।हमने दूसरे देशों को भी वैक्सीन सप्लाई की है।