सीएम मोहन यादव पहुंचे इंदौर, आचार संहिता के चलते भाषण नहीं दिया :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार रात को इंदौर पहुंच आए हैं। यहां उनको भाषण देना था, लेकिन आचार संहिता के चलते वे भाषण नहीं दे पाए।
सीएम मोहन यादव पहुंचे इंदौर
अक्षय बम सहित 30 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा कार्यालय में एक समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए। लेकिन वे भाषण नहीं दे पाए।
बता दें कि वे रात 10 बजे के बाद मंच पर आए। उनके मंच पर आने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री मंच से बगैर माइक के भाषण देंगे। लेकिन उन्होंने आचार संहिता का हवाला देकर भाषण देने से मना कर दिया। उन्होंने मंच से अक्षय बम को गले लगाया। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस छोड़कर आए पार्षद शिवम यादव और विनीता मौर्य का स्वागत भी किया। यादव कुछ देर मंच पर रुके, इसके बाद वे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को उत्तर प्रदेश और झारखंड में चुनावी दौरे पर पहुंचे। इस दौरान अमेठी (उप्र) लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के समर्थन में गौरीगंज एवं चतरा (झारखंड) लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के समर्थन में हंटरगंज में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया।