शादी के दिन हर लड़की चाहती है कि उसकी स्किन नेचुरली ग्लो करे. इसके लिए वह कुछ महीने पहले से ही पार्लर जाकर स्किन केयर ट्रीटमेंट करवाने लगती है. वैसे तो शादी वाले दिन बहुत सारे मेकअप का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसके बावजूद लड़कियां अपनी स्किन केयर के पीछे काफी खर्चा करती हैं. ये खर्चा वो इसलिए नहीं करती कि उनकी स्किन सिर्फ शादी वाले दिन ही ग्लो करे बल्कि वो चाहती हैं कि उनके स्पेशल दिन के बाद भी उनके चेहरे से निखार कम न हो.
शादी की रस्मों में थकावट होना तो जायज है, ऐसे में कई बार लड़कियों के चेहरे का नूर कम हो जाता है. इस दौरान लड़कियों को स्किन केयर करने का भी समय नहीं मिल पाता है. वहीं शादी वाले दिन आपके चेहरे पर काफी सारा मेकअप लगाया जाता है जिसके बाद स्किन को खास केयर की जरूरत पड़ती है. यहां बताए गए कुछ टिप्स की मदद से आप शादी के बाद भी स्किन का ग्लो बरकरार रख पाएंगी.
1.मेकअप से कुछ समय का ब्रेक ले लें
शादी के दौरान दुल्हन के चेहरे पर बहुत सारा मेकअप लगाया जाता है, इसके बाद आपको अपनी स्किन को कुछ देर के लिए मेकअप से आराम देना चाहिए. शादी के अलग अलग फंक्शन के लिए तैयार होने के लिए आपको मेकअप लगाना ही होता है लेकिन जब सारी रस्में खत्म हो जाएं तो कुछ दिनों के लिए कोशिश करें कि आप बिना मेकअप के रहें.
2.भरपूर नींद लेना है जरूरी
स्किन को अंदर से ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने लाइफस्टाइल पर खास ध्यान दें. अगर आप रात को देर से सोती हैं तो आपके आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स बन सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप अपने सोने और उठने का समय निर्धारित करें.
3. हाइड्रेटेड रहें
बेदाग निखरी त्वचा के लिए जरूरी है कि आप खुद को हमेशा हाइड्रेटेड रखें. इसके लिए आप अपने डेली रूटीन में नारियल पानी पी सकती हैं. दिन की शुरूआत में आप चाय या कॉफी की जगह नारियल पानी पिएं.
4.हेल्दी चीजें खाएं
शादी के फंक्शन के दौरान आप वैसे भी बहुत ऑयली और जंक खा चुकी होंगी तो इसलिए अब जरूरी है कि आप बॉडी डिटॉक्स करें. इसके साथ ही जितना हो सके आप घर का बना सिंपल खाना ही खाएं. इसके साथ ही गर्मी के मौसम में रोज अपनी डाइट में दही या रायती जरूर शामिल करें.
5. स्किन केयर करें
शादी से पहले स्किन पर भरपूर ध्यान देने के बाद स्किन को एकदम से अकेला न छोड़ दें बल्कि इसकी जगह आप शादी की सारी रस्में खत्म हो जाने के बाद अपनी स्किन के लिए भी कुछ वक्त जरूर निकालें. खासतौर से अगर आपको दिन में समय नहीं मिल पा रहा है तो नाइट टाइम स्किन केयर रूटीन को लाइफस्टाइल का हिस्सा बना लें.