सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग, पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

सुपरस्टार सलमान खान

सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग, पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, बढ़ाई गई सुरक्षा
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. आज सुबह 5 बजे के करीब सलमान खान के घर के बाहर यानी गैलेक्सी अपार्टमेंट के बार दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग की है. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और क्राइम ब्रांच की टीम ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है.
पुलिस जांच में लगी हुई है कि आखिर यह फायरिंग क्यों करवाई गई है। मुंबई पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से लिया हुआ है। पुलिस का कहाना है कि भले ही लॉरेंस बिश्नोई जेल में है, लेकिन उनका गैंग बाहर है और गोल्डी बराड़ भी बाहर है। ऐसे में पुलिस का मानना है कि इसी गैंग ने अभिनेता के घर के बाहर फायरिंग करवाई है। इस मामले के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि     super star salman khan अभिनेता की सुरक्षा और बढ़ा

सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग,  पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

Salman Khan: सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग, बाइक से आए दो शूटर्स ने चलाई गोलियां, बढ़ाई गई सुरक्षा

 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2-3 राउंड फायरिंग हुई है। वहीं, मुंबई क्राइम ब्रांच और ATS की टीम मौके पर पहुंच रही है। सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन राउंड फायरिंग की गई है। इस घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मालूम हो कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है।
सुपरस्टार सलमान खान हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन इसी बीच सुपरस्टार से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. आज सुबह 5 बजे के आसपास सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई है. माना जा रहा है कि गैलक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग की है. जिसके बाद मौके पर सलमान के गैलक्सी अपार्टमेंट के बहार पुलिस पहुंची है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मुंबई पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी मौके पर पहुंची है.

मिली जानकारी के मुताबकि अज्ञात लोग बाइक पर आए थे. उन्होंने सलमान के घर के बाहर 4 राउंड फायरिंग की. इतना ही नहीं माना जा रहा है कि जब ये फायरिंग हुई तब सलमान खान घर पर ही मौजूद थे. आमतौर पर सलमान ख़ान के घर के बाहर एक पुलिस वैन मौजूद रहती है. लेकिन अब फायरिंग के बाद दो पुलिस वैन लोकेशन पर पहुच गई हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ-साथ बांद्रा पुलिस की टीम भी लोकेशन पर पहुंची है. साथ ही फोरेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.

मामले की जांच करते हुए पुलिस गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सड़क के दोनों तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे को कब्जे में ले रही है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की शिनाख्त करने की कोशिश की जाएगी. अभी तक अज्ञात लोगों से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. डीसीपी भी मौके पर पहुंचे हैं. मुंबई पुलिस के मुताबिक अभी किसी ऐसी संभावना को नकार नहीं सकते हैं कि super star सलमान की सुरक्षा से इस फायरिंग का कोई संबंध है या नही है.

ज्वाइंट सीपी L&O के मुताबिक हर एक एंगल से पड़ताल की जा रही है. इस मामले के बाद गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालांकि सलमान खान को पहले से ही सुरक्षा दी गई है. उनके साथ हमेशा दो पुसिस वाले रहते हैं. उनके अलावा सलमान के साथ उनकी खुद की पर्सनल सैक्योरिटी भी हमेशा साथ रहती है.

इस मामले पूरे माले पर शिवसेना के प्रवक्ता आनंद दुबे का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि,super star सलमान ख़ान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है , क़ानून व्यवस्था कमजोर हो गई है. सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. अपराधी बेख़ौफ़ घूम रहे हैं.

Leave a Comment