पहले वड़ा पाव बेचकर मशहूर हुई चंद्रिका, अब पहला गाना रिलीज कर मचाया तहलका
वडा पाव गर्ल के नाम से सोशल मीडिया पर फेमस चंद्रिका हमेशा विवादों में रहती हैं, लेकिन इस बार वड़ा पाव बेचने वाली चंद्रिका दीक्षित फिर सुर्खियों में है क्योंकि उनका पहला गाना यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. जिसमें वो सिंगर अमनदीप सिंह के साथ नजर आ रहे हैं.
एमसीडी द्वारा कार्ट हटाए जाने के बाद लाइमलाइट में आईं इंदौर की चंद्रिका गेरा दीक्षित ने काफी विवादों के बाद कई बार वो सुर्खियों में आई. इससे पहले उनका वीडियो सामने आया था. जिसमें वो 1 करोड़ रुपये के मस्टैंग कार से उतरती हुई नजर आ रही थी. अपने कई वायरल वीडियो में उन्होंने कहा कि लोगों ने इतना परेशान कर डाला, इसलिए दुकान लेनी पड़ी और वो इसलिए उन लोगों का शुक्रिया भी करती हैं, उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो अब ना होता तो वो फ़िलहाल दुकान के बारे में नहीं सोच रही थी. फिलहाल इंदौर की चंद्रिका गेरा दीक्षित ने जहां दुकान ली है वहां भी पहले की तरह उनकी सासू माँ उनका हाथ बटाती हैं.
रिबन काटने के लेती हैं 50 हज़ार
चंद्रिका ने टीवी 9 भारतवर्ष से बातचीत के दौरान बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने कहा कि मुझे इनॉगुरेशन के लिए लोग बुलाते हैं और मैं फीता काटने के 50 हज़ार लेती हूं, इसमें बुराई क्या है. उन्होंने कहा कि हर किसी की तरह वो भी लाइफ में पैसा कमाना चाहती हैं. लक्जरी गाड़ियों वाली रील पर चंद्रिका ने बताया कि लोग आते हैं और गाड़ी में बिठाकर रील बनवाते हैं तो इसमें क्या बुराई है, इसका ये मतलब नहीं है कि वो गाड़ियां उनकी है या उन्होंने खरीदी है.